मोहाली: (13 जुलाई 2025) – मोहाली मोहयाल सभा की मासिक बैठक श्रीमती एवं श्री सुनील बाली के निवास स्थान मकान नं.41, ग्राउंड फ्लोर, रमण एनक्लेव, सेक्टर -17,एस.ए.एस.नगर मोहाली(पंजाब) में हुई जिसकी अध्यक्षता महासचिव श्री केवल कृष्ण छिब्बर की बैठक की शुरुआत मोहयाल प्रार्थना और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई।
बैठक की कार्यवाही आरंभ करने से पहले दो दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।
* श्री कपिल वैद (श्री सी.के. वैद जी के भतीजे)
* मिस रिद्धिमा (श्री संजीव शर्मा की पुत्री एवं श्री केवल कृष्ण छिब्बर जी की निकट संबंधी)
दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु एक मिनट का मौन रखा गया।
बैठक के दौरान निम्नलिखित सदस्यों ने जन्मदिन के अवसर पर दान स्वरूप योगदान दिया:
1. श्री विवेक राय छिब्बर जी ने अपने पुत्र पारस छिब्बर के 11 जुलाई को जन्मदिवस पर ₹1100/- अर्पित किए।
2. श्री सतीन्द्र बक्शी जी ने जुलाई में अपने जन्मदिन पर ₹500/- का योगदान दिया।
3. श्री राकेश मोहन दत्ता जी ने अपनी पुत्री अड्डा दत्ता (22 जुलाई) के जन्मदिन पर ₹501/- प्रदान किए।
4. श्री सुखविंदर दत्ता जी ने अपने पुत्र तरुण दत्ता के जन्मदिन पर ₹1000/- अर्पित किए।
5. श्री जसबीर सिंह भीमवाल जी ने अपनी नातिन दिवांशी दत्ता के जन्मदिन पर ₹500/- दिए।
बैठक में विशेष प्रस्ताव पर चर्चा :
सभा में आगामी 15 अगस्त को एक सामूहिक मिलन समारोह आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। यह कार्यक्रम किसी होटल में रात्रि में रखा जाएगा और सहयोग राशि ₹700 प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है।
सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे अपने परिवार के भाग लेने वाले सदस्यों की संख्या श्री अजय वैद को शीघ्र सूचित करें। जो सदस्य बैठक में शामिल नहीं हो पाए, वे भी अपनी सहमति उन्हें भेज सकते हैं।
* इस दौरान श्री विवेक राय छिब्बर जी ने स्वास्थ्य से संबंधित उपयोगी सुझाव भी साझा किए।
आतिथ्य सत्कार पर समस्त सदस्यों द्वारा हार्दिक धन्यवाद:
श्री सुनील बाली एवं परिवार द्वारा सभी उपस्थितजनों के लिए शानदार आतिथ्य की व्यवस्था की गई — ठंडे पेय, चाय, नाश्ते, मिठाई और विशेष रूप से सरसों का साग और मक्के की रोटी ने सभी का दिल जीत लिया।
सभी सदस्यों ने उनका हार्दिक धन्यवाद किया।
अंत में, सभा का समापन फिर से गायत्री मंत्र के पाठ से किया गया।
पदाधिकारी संपर्क नंबर:
श्री वी.के. वैद (अध्यक्ष) – 98142-11639
श्री केवल कृष्ण छिब्बर (महासचिव) – 94176-05282
श्री अजय वैद (सचिव जनसंपर्क) – 94175-27889
रिपोर्ट प्रस्तुत : अजय वैद सचिव जनसंपर्क ।