भारत विकास परिषद् “आस्था शाखा” जालंधर द्वारा सावन मनभावन उत्सव का भव्य आयोजन

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर, 29 जून 2025:

भारत विकास परिषद् की आस्था शाखा द्वारा गीता मंदिर, जालंधर कुंज में “सावन मनभावन उत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वनीत धीर, मेयर, नगर निगम जालंधर तथा विशिष्ट अतिथि श्री नितिन कोहली, हलका इंचार्ज, जालंधर सेंट्रल रहे।

इस अवसर पर श्री जी.के. बाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जालंधर मोहयाल सभा) एवं श्रीमती गीता बाली परिषद् की प्रबंध समिति की सदस्य के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कर्मकारिणी समिति की सदस्य मिस संगीता मोहन (सदस्य जालंधर मोहयाल सभा महिला विंग) ने भी परिषद् से जुड़कर सहभागिता की और मुख्य अतिथि श्री वनीत धीर द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

हाल ही में निर्वाचित 20 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति को श्री विवेक शर्मा, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद्, पंजाब पश्चिम द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। उन्होंने सभी सदस्यों को निष्ठापूर्वक सेवा व समर्पण का संकल्प दिलाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत संजय सांवरिया व उनकी मंडली ने मधुर भजनों की प्रस्तुति से लगभग तीन सौ श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान श्री वनीत धीर ने परिषद् की सेवा गतिविधियों के लिए ₹2 लाख की अनुदान राशि की घोषणा की, वहीं श्री नितिन कोहली ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु ₹1 लाख देने की घोषणा की।

कार्यक्रम के समापन पर श्री जी.के. बाली ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व समस्त आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थितजनों को स्वादिष्ट नाश्ता व दोपहर भोज भी परोसा गया। यह उत्सव सामाजिक एकता, सेवा व संस्कृति का सजीव उदाहरण बनकर उभरा।

मोहयाल मित्रम्

Leave a Reply

Your email address will not be published.