रक्तदाता दिवस पर लक्ष्य जनहित सोसाइटी को मिला विशेष सम्मान

मोहयाल समाचार
Spread the love

करनाल (22 जून 2025) विगत दिनों रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक दिनेश बक्शी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) करनाल द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें और उनकी संस्था को समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार दिए जा रहे योगदान के लिए प्रदान किया गया।

लक्ष्य जनहित सोसायटी ने अब तक 77 से अधिक रक्तदान शिविरों का सफल आयोजन कर हजारों जरूरतमंदों को जीवनदान देने का कार्य किया है। संस्था की ओर से यह सेवा बिना किसी थकान या विराम के सतत जारी है। “सेवा में एक कदम – टीम लक्ष्य” का नारा लेकर चल रही यह टीम रक्तदान के साथ-साथ जनकल्याण के अन्य क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

इस अवसर पर CMO करनाल ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस तरह की संस्थाएं प्रेरणादायक हैं। रक्तदाता दिवस जैसे अवसर पर ऐसे कार्यों को सम्मानित करना हमारा दायित्व है।”

कार्यक्रम में शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और युवा रक्तदाताओं ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.