जालंधर में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन

मोहयाल समाचार
Spread the love

कन्या महाविद्यालय में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह बडी़ धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के सलाहकार दीपक बाली, विधायक अमन अरोड़ा, जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर थियारा और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई।

*भगवान परशुराम के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश*

मुख्य वक्ताओं ने भगवान परशुराम के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। समारोह में नगर की ब्राह्मण सभाओं के प्रतिनिधि मंडल और दीपक बाली के निमंत्रण पर मोहयाल ब्राह्मण बड़ी संख्या में परिवार सहित उपस्थित हुए।

*मोहयाल समुदाय की उपस्थिति और सम्मान*

मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जीएएमएस के प्रधान विनोद दत्ता जी विशेष तौर पर समारोह में आए। पंजाब सरकार की ओर से ब्राह्मण समुदाय के प्रमुख सदस्यों को समाज, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इनमें डॉ. वीके वासुदेव, सुदर्शन शर्मा, राजिंदर शर्मा, भारत भूषण शर्मा और मोहयाल गौरव अध्यक्ष जीएएमएस विनोद कुमार दत्ता शामिल थे।

विनोद दत्ता जी को मिले सम्मान से मोहयाल समुदाय ने खुशी अनुभव की। यह समारोह भगवान परशुराम की शिक्षाओं और आदर्शों को मनाने और समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।
समारोह में नंद लाल वैद, जीके बाली, एसके दत्त, अशोक दत्ता, संदीप छिब्बर, राजीव दत्ता, सुमित मोहन,अजय वैद, अश्विनी मैहता, प्रदुमन वैद, सुनील दत्ता, डा.अजय दत्ता, विनोद बख्शी, सीए वरूण शर्मा , भुवनेश बाली, सुमित दत्ता, कमल दत्ता, डा.अजय शर्मा, अयुष दत्ता, कर्ण सिंह बाली, सीके छिब्बर, रजिंदर वैद,सतीश मैहता, राजेन्द्र मैहता, जसविंदर कालिया, सुमन छिब्बर, वंदना छिब्बर, विशाखा दत्ता,नीना मैहता, राज रानी बाली, रूपा वैद, अंनू छिब्बर, अंशु छिब्बर, संगीता मोहन,कमला वैद, नीतू दत्ता, नीतू वैद, वनिता मोहन,डिम्पल बाली, राज दत्ता,बरखा बाली  के अलावा बडीं संख्या में मोहयाल परिवार बच्चों के साथ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.