प्रणाम अंकल जी,
जय मोहयाल
मोहयाल मित्रम की तीसरी वर्षगांठ की आपको और आपकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई।
“मोहयाल मित्रम डिजिटल खबरों का है ये शटल”
प्रणाम
( दीपक मैहता जीएमएस से मोहयाल गौरव पदवी से संमानित युवा संगीतकार, गीतकार और गायक हैं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करतें हुए दिल्ली में गांधर्व संगीत अकेडमी के मुखी हैं। इनके द्वारा अनेक युवा युवतियां संगीत शिक्षा प्राप्त कर के अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन प्रस्तुत कर रहे हैं।
मोहयाल मित्रम् के लिए बधाई देते हुए खुबसूरत गीत ” मोहयाल मित्रम् डिजिटल खबरों का है ये शटल” प्रस्तुत किया हैं)
मोहयाल मित्रम् परिवार की ओर से ..धन्यवाद।