जोधपुर: बीते दिनों राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और सलिला संस्था सल्ंबर के संयुक्त तत्वावधान में 15 वां राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन उदयपुर के विज्ञान समिति में आयोजित किया गया।
इसमें अखिल भारतीय आलेख प्रतियोगिता में जोधपुर की डा.नीना छिब्बर को पौराणिक पात्र वर्ग में विजेता और बेटी आकांक्षा दत्ता को ” भोजन और व्यायाम” वर्ग में प्रथम आने पर अध्यक्ष गोपाल महेश्वरी ने सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, शाल और नकद पुरस्कार राशि प्रदान की।
अध्यक्षता इंदौर के गोपाल माहेश्वरी ने की जबकि मुख्य अतिथि भापा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुंबई की रश्मि वाष्णेर्य,वशिष्ट अतिथि अहमदाबाद की कुमुद वर्मा तथा संयोजक डा.विमला भंडारी थीं।
