पिता-पुत्र को तिरंगा वीर की उपाधि से किया गया सम्मानित

मोहयाल समाचार
Spread the love

गणतंत्र दिवस पर सोनीपत में आयोजित”जो रखतें हैं तिरंगे का मान उनका होगा सम्मान” समारोह में यमुनानगर के मैहता संजीव छिब्बर व मैहता कृष छिब्बर पिता-पुत्र को तिरंगा वीर की उपाधि से सम्मानित किया गया ।
मोहयाल मित्रम् 27 जनवरी सोनीपत:- जो रखते है तिरंगें का मान उनका होगा सम्मान” कार्यक्रम के तहत सँस्था माँ भारतीय रक्त वाहिनी ने अपनी मुहिम तिरंगा सम्मान संकल्प के तहत एक सम्मान समारोह का आयोजन कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 15 सोनीपत में किया जिसमें सोनीपत के तिरंगा वीरों के साथ-साथ यमुनानगर से स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक संजीव मैहता छिब्बर और उनके बेटे कृष मैहता छिब्बर,दिल्ली से संजीत पाराशर, बहादुरगढ़ से राहुल भारद्वाज,गोहाना से दीपक कश्यप आदि तिरंगा वीर अलग अलग जिलों से पहुंचे। जिनको तिरंगा वीर सम्मान से सम्मानित किया गया।यहाँ सभी 92 तिरंगा वीर हैं जिनमे स्कूलों के छोटे बच्चे भी शामिल है जो दिन-रात राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं जो कहीं भी घरों पर संस्थानों पर आदि जगहों पर लगे राष्ट्रीय ध्वजों को बदहाल स्थिति में देखते हैं तो उन्हें तुरंत उतारने का निवेदन करते हैं वह राष्ट्रीय ध्वज को लहराने का नियम भी समझते हैं ऐसे 92 तिरंगा वीरों को आज संस्था ने सम्मानित किया
इस अवसर पर राई स्पोर्ट्स स्कूल से लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित कपूर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। स्माइल फाउंडेशन यमुनानगर से संजीव मैहता छिब्बर और उनके बेटे कृष मैहता छिब्बर ने शहर में एक अलग मुहिम चलाई जोकि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर है । अनेको जगहों से संजीव मैहता व उनके बेटे कृष मैहता ने राष्ट्रीय ध्वज जोकि बदहाल व फटा ,मेला जहाँ दिखा उसे उतारा और नगर निगम में जमा करवाया । स्माइल फाउंडेशन संस्था सोनीपत की सँस्था मां भारती रक्तवाहिनी की मुहिम तिरँगा सम्मान संकल्प मुहिम से जुड़ी है जो राष्ट्रीय ध्वजों को सम्भाल रही है
इस मुहिम की शुरुआत सँस्था के संस्थापक व सचिव प्रेम गौतम ने एक ऑटो रिक्शा से खंडित ध्वज उतारने के बाद सुरु की जिसके बाद सैकड़ो तिरँगा वीर जुड़े ओर राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में इस मुहिम की शुरुआत हुई
सोनीपत के तिरंगा विरो ने 15 जून 2022 से इस मुहिम की सुरुआत की थी जिसके तहत अब तक 7163 राष्ट्रीय ध्वजों को उतारा है ।जिसके लिए मुहिम का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है ।
इस मुहिम के तहत स्माइल फाउंडेशन से संस्था यमुनानगर ने भी 103 राट्रीय ध्वजों को उतार कर सम्मान के साथ एकत्रित कर रख लिए हैं जिनको निगम कमिश्नर को सम्मान के साथ सुपर्द किया जायैग
स्कूली छात्रों ने 31 व अन्य तिरंगा विरो ने 51 राष्ट्रीय ध्वज उतारने पर उपहार में टी शर्ट भेंट की जिसमे संजीव मैहता छिब्बर व उनके बेटे कृष मैहता छिब्बर को तिरंगा वीर सम्मान और टी सर्ट देकर सम्मानित किया गया ।
मुख्यतिथि लेफ्टीनेंट कर्नल मोहित कपूर ने तिरंगा वीरोँ के इन सेवा कार्यो को देख कर कहा कि देश की रक्षा करने वाले महान वीर अमर बलिदानी जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया उस राष्ट्रीय ध्वज का कहीं ना कहीं जाने अनजाने में अपमान हो रहा है उसके सम्मान की रक्षा के लिए मां भारती रक्त वाहिनी से जुड़े तिरंगा वीर तिरंगा सम्मान संकल्प मुहिम चलकर राष्ट्रहित का कार्य कर रहे हैं जिसमें समस्त देशवासियों को सहयोग करना चाहिए और जब भी राष्ट्रीय ध्वज बदहाल स्थिति में हो जाए खंडित हो जाए फट जाए मेला हो जाए उसे स्थिति में उसे उतार कर नगर निगम में जमा करवा देना चाहिए
इस अवसर पर माँ भारती रक्तवाहिनी की समस्त कार्यकारिणी , सँस्था मेनेजर व तिरंगा सम्मान संकल्प की पूरी टीम मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.