करनाल: विगत दिनों मानव सेवा संघ करनाल में डाक्टर अशोक वर्मा उप निरीक्षक हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित 476वे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह में डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर को 101वे रक्तदान करने और रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए उत्तम सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में हरियाणा और अन्य राज्यों के रक्त दानियो को भी रक्त दान की सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर दलीप कुमार निदेशक विधि संकाय कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ,श्री अशोक कुमार शर्मा ह.प्र.से उप मंडल इंद्री और कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलबीर सिंह मलिक सचिव रेडक्रास समिति करनाल , वशिष्ट अतिथि श्रीमती कमलेश, धर्मेन्द्र सोनी, रजनीकांत मिश्रा ने अपनी गरमीय उपस्थित दी। श्रीमती मूर्ति देवी ने ने दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय पूर्व सैनिक कली राम खिप्पल को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय सम्मान समारोह और 476वे रक्तदान शिविर की शुरुआत की । यह सम्मान समारोह और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर हर साल 26 नवंबर को अशोक कुमार वर्मा उप निरीक्षक हरियाणा पुलिस द्वारा अपने पिता स्वर्गीय पूर्व सैनिक कली राम खिप्पल की याद में किया जाता है जिसमें देश से कोने कोने से रक्तदानि आकर रक्तदान करके श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और सभी रक्तदानियो को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है इसी कड़ी में यमुनानगर की रक्त दान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था स्माइल फाउंडेशन की तरफ से डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर ने कहा यह सम्मान उन सभी रक्तवीरो का सम्मान है जो वक्त पर आकर रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाते हैं यह सम्मान उन सभी रक्तवीरो को समर्पित है और स्माइल फाउंडेशन संस्था और यमुना नगर शहरवासियों के लिए गर्व की बात है डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर ने आगे बताया कि स्माइल फाउंडेशन संस्था पिछले 10 सालो से रक्तदान शिविर और आपातकालीन स्थिति में रक्त उपलब्ध करवाकर जरूरत मंद मरीजों का जीवन बचाने में सहयोग कर रही है इसके साथ साथ संस्था जरूरतमंद मरीजो का आर्थिक सहयोग करके दवाइयां और अस्पताल में इलाज करवाने में भी आर्थिक सहायता करती है ।
डा. संजीव मैहता छिब्बर को 2 दिसंबर 2023 को बठिंडा में संमानित किया जाएगा ।
11 दिसंबर 2023 को अलीपुरद्वारपं बंगाल में भी सम्मानित किया जाएगा ।