भोपाल 11 नवंबर: पुलिस ट्रनिंग सेंटर भोपाल में चल रही ट्रेनिंग में शिखा छिब्बर मास्टर ट्रेनर ने केंद्रीय नारकोटिक्स के अधिकारियो को भारत के संविधान के मुख्य अनुच्छेद के बारे में 3 दिन तक व्याख्यान दिया जो उनके ट्रेनिंग पाठ्यक्रम का हिस्सा हैं ये ट्रेनिंग प्रोग्राम केंद्रीय पुलिस एकेडमी भोपाल में चल रहा है युवा मास्टर ट्रेनर शिखा छिब्बर को भारत के सभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में बुलाया जाता हैं मोह्यालो के लिए गर्व का विषय हैं .
