भोपाल 5 नवंबर : इनॉक्स एयर प्रोडक्ट द्वारा पोश एक्ट 2013 की जागरूकता के लिए बोमसा बाबई इंडस्ट्रीज एरिया कारखाने में वर्कशॉप आयोजित किया गई शिखा छिब्बर मास्टर ट्रेनर ने पोश एक्ट को विस्तार से बताया आवश्यक कानूनी प्रावधान के पालन एवम कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्थाओं से अवगत कराया। कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया शिखा छिब्बर ने यह भी बताया की पोश एक्ट के अंर्तगत प्रत्येक संस्थान के लिए जागरूकता वर्कशाप करना सभी संस्थानों के लिए आवश्यक है इस अवसर पर यूनिट प्रमुख अनिल खेमसरा एच. आर प्रबन्धक जसजीत सिंग विधिक सलाहकार जी. के. छिब्बर एवम् समस्त स्टाफ उपस्थित था।
(शिखा छिब्बर के साथ विधिक सलाहकार जीके छिब्बर, यूनिट प्रमुख अनिल खेमसरा एच.आर,प्रबंधक जसजीत सिंह एवं समस्त स्टाफ )