यमुनानगर (पवन दत्ता) :- मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा रजि. नई दिल्ली की वार्षिक आम बैठक (AGM) में सभा की वित्तीय रिपोर्ट ,वार्षिक कारगुजारी प्रस्तुत की गई साथ में मोहयाल समुदाय का सर्वोच्च अवार्ड “मोहयाल रत्न” दानवीर परोपकारी व्यक्तित्व के धनी जीएमएस के वरि.उपाध्यक्ष पीके दत्ता जी को दिया गया एवं विभिन्न सभाओं को भी संमानित किया गया ।
इसके पश्चात उन मोहयाल सभाओं को भी संमानित किया गया जिनका लंबे समय से उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा इस श्रृंखला में स्त्री मोहयाल सभा यमुनानगर ( हरियाणा) को सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर सभा की प्रधान निशा मोहन पत्नी विपिन मोहन अपनी टीम के सदस्य स्नेह दत्ता, मेघा दत्ता और वीना वैद के साथ उपस्थित रहीं।
नीता बाली पत्नी स्वर्गीय मोहयाल रत्न बीडी बाली के करकमलों द्वारा प्रधान स्त्री मोहयाल सभा यमुनानगर निशा मोहन को स्मृति चिन्ह एवं सरोपे से संमानित कियागया उनके साथ सभा की महिला सदस्य उपस्थित रही ।सभी सदस्यों ने प्रधान विनोद दत्त के साथ एक यादगार फोटो खिचवाई।
मोहयाल रत्न पीके दत्ता वरि. उपाध्यक्ष जीएमएस को स्त्री मोहयाल सभा की प्रधान निशा मोहन सदस्य स्नेह दत्ता, मेघा दत्ता और वीना वैद ने बधाई दीं और एक यादगार फोटो खिचवाई।