मोहयाल ब्राह्मण परिवार से सम्बंधित छिब्बर जाति के जठेरों का मेला 5 नवम्बर को दिवाली गाँव के पास स्थित कंगनीवाल में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जालंधर मोहयाल सभा के संगठन सचिव संदीप छिब्बर और सदस्य मदन मोहन छिब्बर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यह पर्व धूमधाम से संपन्न होगा तथा इस मेले में देश विदेश से मोहयाल परिवार शामिल होगें। इस अवसर में विधिवत पूजन और भजन कीर्तन होगा। लांबड़ा के कुकु बक्शी परिवार की देख रेख में आयोजित किये जा रहे इस मेले में छिब्बर और बक्शी परिवारों की और से विभिन्न प्रकार के लंगर लगाये जायेंगें और गणमान्य लोगों को सन्मानित किया जायेगा।
समाचार प्रेषक: संदीप छिब्बर