सेवा, संस्कार और सादगी के प्रतीक: पी.के. दत्ता के जन्मदिन पर उमड़ा शुभकामनाओं का सैलाब

मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर (8 दिसंबर 2025) – सुबह की पहली किरण के साथ प्रबंधक निदेशक सिस्टोपिक लेबोरेट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड एवं समाजसेवी व्यक्तित्व श्री पी. के. दत्ता के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। शुभचिंतकों, मित्रों, कर्मचारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने उन्हें फोन, संदेशों और प्रत्यक्ष भेंट कर हृदय से बधाइयां दीं।

आज उनके कार्यालय का वातावरण पूरी तरह उत्सवमय रहा। प्रातःकाल सहकर्मियों द्वारा श्री दत्ता को फूलों की माला, पगड़ी और बुके भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर कार्यालय पूरे उत्साह, मुस्कान और आत्मीयता से सराबोर दिखाई दिया।

श्री दत्ता की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे अपने प्रत्येक कर्मचारी को केवल कर्मचारी नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य मानते हैं। उनका यह स्नेहिल व्यवहार और अपनापन ही उन्हें एक सफल उद्योगपति के साथ-साथ एक संवेदनशील इंसान के रूप में स्थापित करता है।

वे जनरल मोहयाल सभा के वरिष्ठ एवं सक्रिय सदस्य हैं और समाज में उनकी पहचान दानवीर मोहयाल के रूप में की जाती है। मोहयाल समाज में उनकी सेवाएं प्रेरणास्रोत हैं, यही कारण है कि उन्हें “मोहयाल रत्न” के रूप में भी सम्मान प्राप्त है।

इस शुभ अवसर पर जीएमएस के अध्यक्ष श्री विनोद दत्त और महासचिव लेफ्टिनेंट कर्नल एलआर वैद (सेवानिवृत्त) मैनेजिंग कमेटी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्री पी. के. दत्ता को स्वस्थ, मंगलमय एवं दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.