जालंधर: दीपक बाली को पंजाब हेरिटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड का सलाहकार नियुक्त किया गया।
बाली ने आप सुप्रीमो केजरीवाल ,सीएम भगवंत मान,,राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, राघव चड्ढा और पंजाब कल्चर टूरिज्म मंत्री तरुणप्रीत सौंद का धन्यवाद किया।
पंजाबी सभ्याचार के प्रसार के लिए देश- विदेश में पंजाबी विरसा नामक शो भी करवाएं। मां बोली पंजाबी को बढावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम और पंजाबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में बाली सदैव आगें रहतें हैं।
जालंधर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन कमेटी के सचिव बाली मोहयाल सभा जालंधर के सदस्य भी हैं। सभा की ओर से दीपक बाली को पंजाब हेरिटेज एंड टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के सलाहकार नियुक्त होने की बधाई।