धार्मिक, सामाजिक और जनहित कार्यों में अग्रणी मोहयालों का सम्मान

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर, 14 अक्तूबर 2025।
विगत दिनों मोहयाल भवन, जालंधर में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन मोहयाल भाईयों को सम्मानित किया गया जिन्होंने धार्मिक, सामाजिक एवं जनहित कार्यों से समाज में एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है।

इस अवसर पर अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया —

आर.के. दत्ता — एक प्रतिष्ठित उद्योगपति, जो जेनरेटर मैन्युफैक्चरिंग और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों के निर्माण एवं निर्यात से जुड़े हैं। वे धार्मिक, सामाजिक और जनसेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं।

सुमीत दत्ता — एक मिलनसार एवं संस्कारवान युवा, जो आईसीआईसीआई बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे जीएमएस (जनरल मोहयाल सभा) के लाइफ मेंबर तथा स्थानीय मोहयाल सभा के सक्रिय सदस्य हैं।

आजाद दत्त — भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त, जो अब समाजसेवा को समर्पित हैं। वे जालंधर मोहयाल सभा की हर गतिविधि में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

अजय वैदराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए सामाजिक कार्यकर्ता, जो “हरियावल पंजाब” के बैनर तले पर्यावरण संरक्षण और हरियाली अभियान के ज़िला संयोजक हैं। वे जनकल्याण और पर्यावरण के प्रति सदैव समर्पित रहते हैं।

सचिव अशोक दत्ता ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व समाज की प्रेरणा हैं, जो अपनी व्यावसायिक सफलता के साथ-साथ समाज और राष्ट्र की सेवा को भी सर्वोच्च स्थान देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.