अलवर (24 सितंबर 2025) मोहयाल बिरादरी में योग्य रिश्तों की कमी और बढ़ती वैवाहिक उम्र को लेकर गंभीर होती समस्या के समाधान के लिए शुभ विवाह ग्रुप को पुनः सक्रिय किया गया है। बिरादरी के युवाओं के लिए उपयुक्त जीवनसाथी तलाशने में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए इस पहल को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया।
यह निःस्वार्थ सेवा भाव से चलाया जाने वाला छोटा-सा प्लेटफार्म अलवर से मोहयाल सभा अलवर (रजि.) के अध्यक्ष राजीव बक्शी (मो. 9783301999) द्वारा संचालित किया जा रहा है। ग्रुप के संचालन में कई वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त है, जिनमें शामिल हैं—
1. श्री के.जी. मोहन ,अध्यक्ष मोहयाल सभा वेस्ट जोन एवं सचिव जीएमएस
2. श्री अशोक छिब्बर , अध्यक्ष मोहयाल सभा महरौली एवं फाइनेंस सेक्रेटरी जीएमएस
3. कैप्टन टी.के. बाली , अध्यक्ष मोहयाल सभा नारायणगढ़
4. कर्नल संगीता वैद, मोहयाल सभा फरीदाबाद
5. श्री राजिंदर बाली साहेब, जनरल सेक्रेटरी मोहयाल सभा जगाधरी वर्कशॉप
6. श्रीमती शशि वैद, मेंबर मोहयाल सभा फरीदाबाद
समाज के लिए यह पहल योग्य युवाओं को उपयुक्त जीवनसाथी उपलब्ध कराने और विवाह योग्य आयु में हो रही देरी को कम करने में सहायक सिद्ध होने की उम्मीद है।