रिया वासुदेव ने नीट परीक्षा में हासिल की शानदार रैंक

चमकते मोहयाल सितारे मोहयाल समाचार
Spread the love

जालंधर (15मई)- रिया वासुदेव ने अपनी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 1950वां स्थान और जनरल कैटेगरी में 1100वां रैंक हासिल किया है। वह न्यूरो सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त करना चाहती हैं और उनका सपना डॉक्टर बनने का है।

रिया ने 10+2 की परीक्षा में 97.2% अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनकी इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

रिया के माता-पिता डॉ. गौरी वासुदेव और डॉ. मनु वासुदेव ने उनकी इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी दादी-दादा डॉ. वी.के. वासुदेव और डॉ. कंचन वासुदेव तथा नाना-नानी श्री जी.के. बाली और श्रीमती गीता बाली ने भी उन्हें प्रोत्साहित किया है।

पढ़ाई के साथ-साथ रिया को ड्राइंग, पेंटिंग और संगीत सुनने का भी शौक है। वह प्रतिदिन 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थीं और उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

रिया की उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनकी मेहनत, लगन और लक्ष्य के प्रति समर्पण ने उन्हें नीट परीक्षा में शानदार रैंक हासिल करने में मदद की है।

रिया की बड़ी बहन मेघा वासुदेव पहले से ही एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की छात्रा हैं, जबकि छोटा भाई विक्रम वासुदेव भी नीट की तैयारी में जुटा हुआ है। रिया की इस उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं मोहयाल समुदाय गौरवान्वित महसूस करता हैं। रिया वासुदेव जालंधर मोहयाल सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीके बाली एवं गीता बाली सक्रिय सदस्य मोहयाल महिला विंग की सदस्य गीता बाली की दोहती हैं।

समाचार: अशोक दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.