जीएमएस द्वारा प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह संपन्न

मोहयाल समाचार
Spread the love

नई दिल्ली: मोहयाल समुदाय की सर्वोच्च संस्था जनरल मोहयाल सभा रजि. हर साल मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए विशेष समारोह का आयोजन करती हैं इस में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ साथ स्पोर्ट्स और कल्चर के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए संमानित करतीं है।
इस बार 15 सितंबर 2024 को मोहयाल फाउंडेशन में भव्य आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में विभिन्न प्रदेशों से उत्साह से भरे प्रतिभाशाली विद्यार्थी जीएमएस के अध्यक्ष के करकमलों द्वारा पुरस्कार प्राप्त करके खुशी अनुभव कर रहे थें।
जिला पुंछ जम्मू कश्मीर से  साक्षर वैद पुत्र संदीप वैद एवं अभिलाषा वैद एवं भांजे पुनीत दत्ता द्राबा निवासी ने सीबीएसई कक्षा बाहरवीं (2023) में शानदार अंक अर्जित किये एवं NEET परीक्षा में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया। बतादें साक्षर वैद ने 2023 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टाप किया और NEET परीक्षा में मैरिट पर आकर सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त किया इस करकें जीएमएस ने साक्षर वैद को स्पेशल गेस्ट के तौर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया।

साक्षर वैद परिवार एवं जीएमएस सेकेट्ररी जनरल लेफ्टिनेंट कर्नल एल.आर. वैद के साथ।

मेधावी छात्रा प्रणवी छिब्बर पुत्री शीतल एवं चंद्र शेखर छिब्बर ने कक्षा दसवीं की सीबीएसई परीक्षा में शानदार अंक प्राप्त किये। प्रणवी को जीएमएस अध्यक्ष विनोद दत्त एवं संजीव बाली उपाध्यक्ष ने पुरस्कृत किया साथ में वेस्ट जोन मोहयाल सभा नई दिल्ली के अध्यक्ष केजी मोहन, उपाध्यक्ष सुरेश मैहता (मोहन) एवं महासचिव चंद्र शेखर छिब्बर और  साक्षर वैद दिखाई दे रहा हैं।

नारायणी दत्ता पुत्री राजीव कुमार दत्ता एवं सीमा दत्ता ने कक्षा +2 कामर्स , कंप्यूटर साइंस में 86% अंक अर्जित करतें हुए शानदार सफलता प्राप्त की । वह यह पुरस्कार पाकर बहुत उत्साहित थी। उसने बातचीत में बताया यह पल मेरे लिए सदैव यादगार रहेंगे मुझे मेरे समुदाय ने सम्मानित किया । नारायणी दत्ता अनीता दत्ता एवं मनोज दत्ता प्रधान मोहयाल सभा होशियारपुर की भतीजी हैं।( उपरोक्त तस्वीर में दायं से बायं अनीता दत्ता, पीके दत्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएमएस, विनोद दत्त अध्यक्ष, नारायणी दत्ता, साक्षर वैद और मनोज दत्ता)

अर्शिया बाली का पुरस्कार विजेयंत बाली प्राप्त करतें हुए तस्वीर में दायं से बायं जीएमएस उपाध्यक्ष रमेश दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीके दत्ता, अध्यक्ष विनोद दत्त, विजेयंत बाली, साक्षर वैद और धर्मपत्नी विजेयंत बाली महासचिव मोहयाल सभा होशियारपुर पंजाब।

प्रस्तुति: अशोक दत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published.