श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर कृष मैहता छिब्बर ने 18 वें जन्मदिन पर रक्त दान शिविर में किया पहला रक्त दान

मोहयाल समाचार
Spread the love

जन्मदिन मनाने का अलग रिवाज और रस्म है
 लेकिन… एक शतकवीर रक्तदाता अपने पुत्र के 18 वें जन्मदिन पर कुछ अलग ही कर दिखाया ।
यमुनानगर हरियाणा के शतकवीर रक्तदाता डॉ. संजीव मेहता छिब्बर ने अपने पुत्र के 18 वें जन्मदिन पर श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
किया और अपने बेटे से सबसे पहले रक्तदान करवाया और स्वयं ने उसके साथ रक्तदान किया 105 वां रक्तदान किया जो यमुनानगर में एक मिशाल है आज तक यमुनानगर में कभी भी
बेटे के 18 वें जन्मदिन पर पिता पुत्र ने एक साथ रक्तदान किया हो । डाक्टर संजीव मैहता छिब्बर मिशन रक्तक्रांति हिन्दुस्तान के एक मजबूत स्तंभ हैं। उनका जीवन लोगों को रक्तदान करवाने
के लिए समर्पित है आज के युग में बहुत कम संस्कारी पुत्र होते हैं। जो पिता हर बात मानते हैं।
लेकिन …. हम रक्तदानीयों के पुत्र पिता के कहने पर 18 साल का होते ही पिता की तरह रक्तदान करना शुरू कर देते हैं। रक्त दान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर डबल सेंचुरीरन रक्तदाता डाक्टर कैप्टन सुरेश सैनी ने कहां कि 18 वें जन्मदिन पर रक्त दान शिविर लगाना बहुत बड़ी बात है और कृष मैहता ने अपने दो दोस्तों समनयू और कर्ण जो दोनों भाई है उन्होंने भी अपना पहला रक्तदान किया जो काबिले तारीफ है सभी युवाओं को अपना जन्म दिन रक्तदान करके मनाना चाहिए ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके रेडक्रास सचिव रणदीप सयोंकंद ने कहा कि स्माइल फाउंडेशन संस्था रक्तदान शिविर के साथ जिला रेडक्रास समिति के साथ मिलकर जरूरत मंद मरीजों को दवाइयां, कंबल वितरण, राशन वितरण और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद करती है जो बहुत ही सहारनीय काम है गुरुद्वारा मंजी साहिब सुढैल से दर्शन सिंह,परमिंदर सिंह जतिंदर सिंह,सरजंत सिंह संरपच , कर्म बीर बूटर ,गोनी बूटर शीश पाल सोही,शशि भूषण,रवि कुमार, स्माइल फाउंडेशन संस्था से सचिन जोशी, भास्कर कैसे, प्रभजोत सिंह,रश्मी मैहता , इशिता मैहता ,अमित जिंदल, अरविंद मितल, जतिंदर धीमान, आशिश शर्मा ,राज कुमार कथुरिया,गौरव जैन,गौरव शर्मा ने रक्तदान करके अपनी उपस्थिति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.