जालंधर मोहयाल सभा की विशेष कार्यकारिणी की बैठक

जालंधर मोहयाल सभा मोहयाल समाचार
Spread the love

10 जुलाई जालंधर :- जालंधर मोहयाल सभा की विशेष कार्यकारिणी की बैठक प्रधान नंद लाल वैद एवं जेएमएस महिला विंग की कन्वीनर सुमन छिब्बर की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। बैठक मोहयाल प्रार्थना वंदना छिब्बर द्वारा पढने के पश्चात आरम्भ हुई।
सचिव अशोक दत्ता ने मंच का संचालन करतें हुए विस्तार से अपने विचार रखते हुए कहा आज सभा की पहचान उसके द्वारा किए जा रहें कार्यों और प्रधान जी के नेतृत्व को जाता हैं।भविष्य में सभा आगे से बेहतर कार्य को जारी रखें । प्रधान जी के विचार जानने के पश्चात उकेश बख्शी, नरेंद्र वैद , संदीप छिब्बर,सुनील दत्ता,नरेश मैहता, जीके बाली, संगीता मोहन,वंदना छिब्बर, विशाखा दत्ता, ने अपने विचार खुलकर रखें । प्रधान नंद लाल वैद ने सभी के विचार सुनने के बाद कहा हाल ही जेएमएस महिला विंग द्वारा करवाएं गए तीज त्योहार के सफल आयोजन के लिए कन्वीनर सुमन छिब्बर एवं संगीता मोहन,वंदना छिब्बर विशाखा दत्ता व अन्य महिलाओं को बधाई।
जेएमएस कन्वीनर सुमन छिब्बर ने तीज उत्सव की सफलता का श्रेय वंदना छिब्बर, संगीता मोहन ,विशाखा दत्ता एवं मोहयाल सभा को दिया । तीज उत्सव में ट्राफी, मैमेंटो, खुबसूरत गिफ्ट संगीता मोहन, नरेन्द्र वैद(संपादक टांकिग पंजाब) विशाखा दत्ता, संदीप छिब्बर के सौजन्य से प्राप्त हुए सभी का धन्यवाद किया। अशोक दत्ता का सराहनीय योगदान एवं अश्विनी दत्ता द्वारा समयानुसार स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की तारीफ की।

सचिव अशोक दत्ता ने बैठक की कार्यवाही को जारी रखतें हुए कहा आज की बैठक में उपस्थित महासचिव और प्रधान जी का जन्मदिन मनाया जाएगा। खूबसूरत केक को टेबल पर सजाया गया महासचिव एसके दत्त और प्रधान नंद लाल वैद ने सयुंक्त रूप से केक काटा तो सभी ने तालियां बजाकर हैप्पी बर्थडे टू यू कह कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उपस्थित सदस्यों ने महासचिव और प्रधान जी का मुँह मीठा करवाया। बैठक का समापन बडे खुशनुमा माहौल में हुआ।
तीज उत्सव की शानदार सफलता पर जेएमएस सदस्य विशाखा दत्ता की ओर से पार्टी दी गई ।
सभा की ओर से विशाखा दत्ता का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.