अध्यक्ष जीएमएस विनोद कुमार दत्त का आपके नाम : पत्र

मोहयाल समाचार
Spread the love

जय मोहयाल।।
मेरे प्यारे मोहयाल भाई बहनों,
मुझे आशा है कि आप सभी अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नचित्त होगे।
बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस पर स्थानीय मोहयाल सभाओं ने बडे उत्साह के साथ देशभक्ति का परिचय देते हुए एकता और भाईचारे को प्रदर्शित किया।
हमें मोहयाल बिरादरी की एकता और प्रतिबद्धता , विरासत और मुल्यों को संरक्षित करना है।
इस वर्ष का प्रतिष्ठित खिताब ” मोहयाल रत्न” प्रदान किया जाएगा- पद्मश्री एन एन मोहन (1900-1969) एक उल्लेखनीय व्यक्तित्व का धनी ,कर्मयोगी उद्यमशीलता के सिध्दांत पर चलकर सफलता और परोपकार किया।व्यापार जगत में कडी मेहनत से पहचान बनाई वहीं मोहयाल बिरादरी के उत्थान के लिए समर्पण भाव से कार्य किया।
पद्मश्री एन एन मोहन एक सफल व्यवसायी और दयालु परोपकारी व्यक्ति मोहयाल बिरादरी के प्रेरणास्रोत “मोहयाल रत्न पुरस्कार के योग्य है हमे आगामी घोषणा करते हुए खुशी अनुभव हो रही हैं।
एक और घोषणा कर रहे हैं, 8 अक्टूबर 2023 को प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान समारोह इसबार यमुनानगर में होगा। इस समारोह में शैक्षणिक प्रतिभा से लेकर कलात्मक एवं खेल जगत में उत्कृष्ट उपलब्धियों से लेकर सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वालों को संमानित किया जाएगा।
सभी स्थानीय सभा के अध्यक्षों एवं सचिवों से विनम्र अनुरोध है। अपने क्षेत्र के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समारोह में लेकर आए।
आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।
स्नेहपूर्वक आपका,


(विनोद कुमार दत्त)

अध्यक्ष जीएमएस

Leave a Reply

Your email address will not be published.