मोहयाल मित्रम् की प्रथम वर्षगांठ पर संदेश

मोहयाल समाचार
Spread the love

मोहयाल मित्रम् की प्रथम वर्षगांठ पर हमें मिलें रहें संदेशों में बधाई, शुभकामनाएं एवं सुझावों से आगे से बेहतर प्रर्दशन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहें है। मोहयाल मित्रम् परिवार अपने उन सभी भाई बहनों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हैं जिन्होंने हमें प्रोत्साहित किया । जय मोहयाल ।।
अशोक दत्ता

मोहयाल मित्रम् की प्रथम वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई । मोहयाल मित्रम् में प्रकाशित लेख भरपूर जानकारी प्रदान कर रहें हैं। मोहयाल समाचार और मोहयालों को जानें प्रतियोगिता के माध्यम से मोहयालों को मोहयालियत से जोडने का कार्य सराहनीय है ।
विनोद कुमार दत्त
अध्यक्ष जीएमएस

मुझे जानकर खुशी अनुभव हो रही हैं। मोहयाल मित्रम् अपनी प्रथम वर्षगांठ मना रही हैं। मेरी ओर से हार्दिक बधाई अब तक मोहयाल मित्रम् ने मोहयाल समाचार ओर मोहयालों को जाने प्रतियोगिता के द्वारा मोहयालों में अपनी पहचान बनाई देखकर बहुत अच्छा लगा । मेरा सुझाव है युवा पीढ़ी को महान मोहयाल शख्सियतों के बारे जानकारी मोहयाल मित्रम् में प्रकाशित की जाए।….जय मोहयाल
योगेश मैहता
उपाध्यक्ष जीएमएस

मुझे जानकर खुशी अनुभव हुई । मोहयाल मित्रम् अपना प्रथम वर्षगांठ मना रहा हैं । मोहयाल मित्रम् जिस सोच विचारधारा से 15 जुलाई 2022 को माननीय अध्यक्ष जीएमएस विनोद दत्त के करकमलों द्वारा मोहयाल मित्रम् न्यूज पोर्टल जारी किया गया था । वह सही दिशा को जा रहा हैं। मुझे विश्वास हैं जीएमएस के द्वारा बिरादरी के हित में किये जा रहें कार्यों का प्रचार करने में अपना सहयोग जारी रखेंगा।

नंद लाल वैद प्रधान जालंधर मोहयाल सभा

मुझे जानकर खुशी अनुभव हुई । मोहयाल मित्रम् अपना प्रथम वर्षगांठ मना रहा हैं । मोहयाल मित्रम् जिस सोच विचारधारा से 15 जुलाई 2022 को माननीय अध्यक्ष जीएमएस विनोद दत्त के करकमलों द्वारा मोहयाल मित्रम् न्यूज पोर्टल जारी किया गया था ।वह सही दिया को जा रहा है ।
नरेन्द्र कुमार वैद का संदेश

मुख्य संपादक टाकिंग पंजाब (मासिक पत्रिका)
टाकिंग पंजाब डाँट काम (पंजाब का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल) पत्रकार अमर उजाला

आपने बहुत ही अच्छी प्रतियोगिता प्रारंभ की थी आपको साधुवाद बहुत ही अच्छा ग्रुप आपने बनाया है सभी को एक माला में जोड़ दिया है दत्ता जी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई

रवि बख्शी
संपादक राष्ट्र का मोह ..सहारनपुर

मोहयाल मित्रम् की प्रथम वर्षगांठ पर मोहयाल मित्रम् परिवार को हार्दिक बधाई। मोहयालों को जाने प्रतियोगिता तारीफें काबिल थी।
ऐसी प्रतियोगिताओं के द्वारा युवा पीढ़ी को महानमोहयाल विरासत की जानकारी मिली। मेरा सुझाव है इस तरह की प्रतियोगिताओं को जारी रखीं जाएं। मोहयालों की महान विभूतियों, शख्सियतों एवं स्थानीय मोहयालों का परिचय प्रकाशित किया करें इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।

सुभाष छिब्बर
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहयाल सभा पंचकूला एवं सदस्य मैनेजिंग कमेटी ,जीएमएस नई दिल्ली।

शेष प्राप्त संदेश प्रकाशित किये जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.