मोहयालों को जाने प्रतियोगिता नं. 10 में सिर्फ 5 प्रश्न पुछे गए थे, उनके उत्तर हैं।
प्रश्न नं. 1:- शाह ढोलण और शाह स्वरूप ने कौन से नगर बसाए। (वहां के दत्ता जाति के लोगों का अपना एक इतिहास हैं)
उत्तर :- कंजरूड और जफरवाल ।
प्रश्न नं. 2:-भाई मतिदास के भाई का नाम बताएं।
उत्तर:- भाई सतीदास ।
प्रश्न नं. 3:- भाई बालमुकुंद की पत्नी का नाम बताएं।
उत्तर :- राख रक्खी ।
प्रश्न नं.:- 4:-भाई बाल मुकुंद को किस जुर्म में फांसी की सजा सुनाई गई।
उत्तर :- भाई बाल मुकुंद को लार्ड हार्डिंग पर बम फेकने के केस में फांसी की सजा दी गई थी।
प्रश्न नं. 5:- किसी एक मोहयाल का नाम बताएं जिनके संमान में डाक टिकट जारी हुआ।
उत्तर :- भाई परमानंद (भाई वीर सिंह संत कवि, लेफ्टिनेंट मोहन सिंह बख्शी, नर्गिस दत्त
मोहयालों को जाने प्रतियोगिता नं. 10 के विजेता:-
1- पवन दत्ता यमुनानगर हरियाणा 5/5
2- प्रमोद कुमार बाली यमुनानगर हरियाणा 5/5
3- सुभाष छिब्बर 6303- आर्मी फ्लैट ,राजीव विहार, मनीमाजरा, चंडीगढ़ 5/5 .
4- आशा छिब्बर 6303- आर्मी फ्लैट, राजीव विहार, मनीमाजरा, चंडीगढ़ 5/5 .
5- तनु मैहता अशोक विहार, नई दिल्ली 5/5 .
6- रवि बख्शी सहारनपुर उत्तर प्रदेश 5/5
7- कौशल कुमार दत्ता जी-16 मालवीय नगर, नई दिल्ली 5/4
8- एडवोकेट लाल प्रवेश मैहता डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड 5/4.
9- मनोज बख्शी अशोक नगर मध्यप्रदेश 5/4.
सभी विजेताओं को ..बधाई
नोट :- मोहयालों को जाने प्रतियोगिता नं.10 अन्तिम हैं। आप सभी मोहयाल भाई बहनों ने प्रतियोगिता में बढचढकर हिस्सा लिया । हम जल्द ही एक क्रमवार सूची फोटो सहित प्रकाशित कर रहें हैं ।
हमें बतातें हुए खुशी की अनुभूति हो रहीं हैं । मोहयाल मित्रम् अपना एक वर्ष 15 जुलाई को पूरा कर रहा है । आप पाठकों का स्नेह दिन प्रतिदिन बढता जा रहा 15 जुलाई को मोहयाल मित्रम् की व्यू सख्या बजाई जाएगी।
मोहयाल मित्रम् की वर्षगांठ पर संदेश,सुझाव अपनी फोटो के साथ वट्सऐप या ई.मेल द्वारा भेजे । मोहयाल मित्रम् में विशेष तौर पर प्रकाशित किए जाएंगे।
…………………अशोक दत्ता