मोहयालों को जाने प्रतियोगिता नं.- 4 में 4.. ? पूछे गए थें।
नं.1 – पदमभूषण प्राप्त करने वाले मोहयाल उद्योगपति का नाम बताएं ।
नं. 2-पदमभूषण प्राप्त करने वाले मोहयाल डाक्टर का नाम बताएं।
नं.3 -पदमश्री प्राप्त करने वाले मोहयाल फिल्म अभिनेता का नाम बताएं।
नं.4- अशोक चक्र से संमानित मोहयाल का नाम बताएं।
प्रतियोगिता नं. -4 के विजेताओं के नाम :-
1- सुभाष छिब्बर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहयाल सभा पंचकूला ,चंडीगढ़
2- पवन कुमार बाली ,सचिव मोहयाल सभा गुडगांव।
3- पवन कुमार दत्ता कोटकपूरा (पंजाब)
4- प्रमोद कुमार बाली यमुनानगर (हरियाणा)
5- लाल मैहता देहरादून (उत्तराखंड)
6- मनमोहन दत्ता शालीमार बाग दिल्ली
7- गिरीराज बाली अलवर ( राजस्थान)
8-सविता बाली गुडगांव ( हरियाणा)
9- वंदना छिब्बर जालंधर शहर (पंजाब)
सभी विजेताओं को मोहयाल मित्रम् की ओर से बधाई।
आपको बता दें प्रतियोगिता नं -4 मे लगभग 50 मोहयालजनों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सिर्फ 9 ने ही सही उत्तर दिए ।
जल्द ही प्रतियोगिता नं 5 की घोषणा की जाएगी इस बार सभी प्रश्न मोहयाल मित्र के जनवरी और फरवरी के अंक से पूछे जाएगे।