अध्यक्ष जीएमएस का पैगाम

मोहयाल समाचार
Spread the love

प्रिय मोहयाल भाईयों और बहनों,
जय मोहयाल
मुझे आशा है कि मेरे सभी मोहयाल भाई- बहन अच्छे स्वास्थ्य मे हैं। आप सभी गर्मी के समय का आनंद ले रहे हैं।
मुझे बताते हुए खुशी अनुभव हो रही हैं। मोहयाल सभा देहरादून के द्वारा 26-27 मई को मोहयाल यूथ कैंप का आयोजन अच्छी तरह से योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया गया था।
इस यूथ कैंप का हिस्सा बनने के लिए दूर दूर से आए युवाओं ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया।
युवाओं ने अपने विचार खुले मन से मेरे साथ साझा किये। हमारे युवा बहुत योग्य है। भविष्य में सफलता की बुलन्दियों को छुएंगे।सभी युवाओं में उर्जा एवं उत्साह था । सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया।
प्रमोद मैहता और हर्षबीर मैहता एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं जिनके द्वारा सफलता पूर्वक यूथ मोहयाल कैंप का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में हमारे वरिष्ठ सदस्य विपन मोहन ,टीके बाली और ऋत मोहन ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सहयोग किया इसके अतिरिक्त अपने सभी मोहयाल सदस्यों का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने यूथ कैंप को सफल बनाने में योगदान दिया।
आप सभी के लिए स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करता हूँ।
विनोद कुमार दत्ता
अध्यक्ष जीएमएस
अध्यक्ष जीएमएस का पैगाम

Leave a Reply

Your email address will not be published.