श्रीमती मोहनी दत्ता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि
Spread the love

“जीवन की अनिश्चयपूर्ण यात्रा में कुछ विदाइयाँ ऐसी होती हैं, जो केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज व परिवार की अपूरणीय क्षति बन जाती है”

श्रीमती मोहनी दत्ता, पत्नी कैप्टन एस.के. दत्ता, ने 20 दिसंबर को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर प्रभु-चरणों में विलीन हो गईं। उनका जाना दत्ता परिवार, जालंधर मोहयाल सभा तथा व्यापक मोहयाल समुदाय के लिए अत्यंत दुखद और शोकपूर्ण क्षण है।
23 दिसंबर को स्थानीय आर्य समाज मंदिर में सम्पन्न हुई रस्म उठाला एवं शोक सभा में क्षेत्रभर से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उनकी लोकप्रियता, सरलता और हृदय की विशालता का यह जीता-जागता प्रमाण था कि समाज के विभिन्न तबकों से लोग परिवार को सांत्वना देने उपस्थित हुए। विशेष रूप से बड़ी संख्या में रिटायर्ड आर्मी अधिकारी तथा समुदाय के वरिष्ठ सदस्य भी उनकी अंतिम यात्रा में सहभागी बने।
कैप्टन एस.के. दत्ता, जो जालंधर मोहयाल सभा के प्रतिष्ठित संरक्षक व मार्गदर्शक हैं, उनके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा और स्नेहपूर्ण व्यवहार सदैव समाज में सम्मान का विषय रहा है। श्रीमती मोहनी दत्ता जी परिवार की वह धुरी थीं, जिन्होंने प्रेम, अनुशासन, नैतिकता और सादगी से घर को संजोया। वे मातृत्व, करुणा और संयम की प्रतिमूर्ति थीं।
वे अपने पीछे अपने जीवनसाथी कैप्टन एस.के. दत्ता, संस्कारवान पुत्र अजय दत्ता एवं रवि दत्ता, तथा पोते यूवी दत्ता, कार्तिक दत्ता, और पोतियाँ जूही दत्ता एवं वाणी दत्ता को छोड़ गई हैं। उनके जाने से उत्पन्न शून्य को भरना कठिन है, परंतु उनके जीवन-मूल्य और स्मृतियाँ सदैव परिवार का मार्ग प्रशस्त करती रहेंगी।
शोक सभा में जालंधर मोहयाल सभा के अनेक पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
प्रधान नंद लाल वैद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. के. बाली, उपाध्यक्ष विजय छिब्बर, महासचिव एस.के. दत्ता, सचिव अशोक दत्ता, वित्त सचिव अश्विनी मेहता, नरेश मेहता, पवन बाली, मुनीश बाली, ओ.पी. शर्मा लौ, गौतम मोहन,सुनील दत्ता, रणबीर दत्ता तथा विशाल दत्ता शामिल रहे।
इन सबने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की।
ईश्वर से प्रार्थना है कि स्वर्गीय मोहनी दत्ता जी की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में परम शांति प्राप्त हो तथा शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें।
ओम् शांति शांति शांति

Leave a Reply

Your email address will not be published.