“डॉ नीना छिब्बर को मिला अनुराग साहित्य सम्मान 2025 : ‘अब लौट चलें ‘ ने रचा नया इतिहास “

मोहयाल समाचार साहित्य जगत
Spread the love

लालसोट, जिला दौसा (राजस्थान) — साहित्य जगत के लिए गर्व का क्षण तब सामने आया जब प्रतिष्ठित अनुराग सेवा संस्थान ने कोर्तिशेष श्री मदनलाल आलाला स्मृति अनुराग साहित्य सम्मान–2025 से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नीना छिब्बर को सम्मान प्राप्त हुआ।

जोधपुर (राज.) की सम्मानित लेखिका डॉ. छिब्बर को यह सम्मान उनकी चर्चित कृति “अब लौट चलें” के लिए प्रदान किया गया, जिसने मानव संवेदनाओं, रिश्तों और जीवन के गहन अनुभवों को अनूठे अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाया है।
शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को लालसोट, जिला दौसा में आयोजित इस गरिमामयी समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने संमानित किया । “अनुराग परिवार के लिए अत्यंत गौरव का विषय” रहा।
डॉ. नीना छिब्बर के साहित्यिक योगदान को न केवल राजस्थान बल्कि देशभर के पाठकों द्वारा सराहा गया है। उनकी कृति “अब लौट चलें” को वर्तमान समय में मानवीय मूल्यों की पुनर्स्थापना का संदेश देने वाली महत्वपूर्ण रचना माना जा रहा है।
यह सम्मान उनके सृजनात्मक लेखन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का प्रेरक बना है। संस्था ने डॉ. छिब्बर के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर रचनाधर्मिता की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.