करनाल 1 नवंबर (बक्शी)आज लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा देश के वीर शहीदों के स्मारकों पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली के त्यौहार की शुरुवात की। जिन्होंने अपनी जान देश के नाम कुर्बान कर दी और हम खुली हवा में सास ले रहे है बिना रुके बिना थके सेवा में एक कदम टीम लक्ष्य की पहचान।एक दीपक वृक्षों के नाम : आज लक्ष्य जनहित सोसाइटी द्वारा एक दीपक वृक्षों के नाम लगाया गया ओर शपथ ली कि जब तक जीवन हे पेड़ो से ट्री गार्ड वा पोस्टर उतारते रहेंगे बिना रुके बिना थके सेवा में एक कदम टीम लक्ष्य “पेड़ हमारी लाईफ लाईन हैं ” पेड़ हमें शुद्ध निशुल्क आक्सीजन देतें जो हमारे जीवन के लिए जरूरी हैं। पेड़ वर्षा लाने में भी काम करतें हैं। हमें इनकी रक्षा और सम्मान करना है और जनमानस को प्रेरित करते रहना है।
