गुड न्यूज टुडे GNT न्यूज़ चैनल के दो साल होने पर दीपक मेहता का गाना

मोहयाल समाचार
Spread the love

टीवी टुडे नेटवर्क के लोकप्रिय न्यूज़ चैनल गुड न्यूज टुडे के 2 साल पूरे होने पर हमारे अंतरास्ट्रीय ख्याति प्राप्त, राष्ट्रपति से सम्मानित मोहयाल संगीतकार श्री दीपक मेहता जी द्वारा उनके द्वारा लिखा, कंपोज़ और गाया हुआ गाना GNT ने अपने सभी अंतराष्ट्रीय सोशल मीडिया पोर्टल्स पे खासतौर पर प्रसारित किया । उनके गाने की पूरे GNT news में प्रशंसा की जा रही है ।
आप इसको ऑनलाइन सुन सकते है इस लिंक के द्वारा https://youtu.be/ugiourroDWM?si=iUENYTHnspDqB6Yn

दीपक मैहता एक संस्कारी मोहयाल युवा है। बचपन से मोहयालियत से जुडा हुआ है । हाल ही में मोहयाली को समर्पित एक सुन्दर गीत कलमबद्ध करते हुए अपनी मधुर आवाज में गीत गाया। सभी ने गीत को सुना होगा अगर नहीं तो अवश्य सुनें और दीपक मैहता को शुभकामनाएं दें वह संगीतकार और गायन में बुलंदियों को छुए और अपना, अपनी कौम का नाम उजागर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.