शिखा छिब्बर पुत्री जीके छिब्बर ने नार्थ ईस्ट पुलिस एकेडमी (नेपा) शिलांग मैं शिखा छिब्बर मास्टर ट्रेनर ने पुलिस मानव अधिकार एवं जेल अधिकारियों को दो दिन लगातार प्रशिक्षण दिया । शिखा छिब्बर देश विदेश में कई व्याख्यान दे चुकी हैं ।
दो दिन के प्रशिक्षण के पश्चात संचालक नेपा ने शिखा छिब्बर को स्मृति चिन्ह देकर संमानित किया ।
