सामाजिक समरसता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि : डा.आराधना बाली

मोहयाल समाचार
Spread the love

रादौर: 18 जून दिन रविवार को रादौर मे सामाजिक महिला समरसता दिवस पर विशेष कार्यक्रम महारानी जी के बलिदान को समर्पित किया गया जिसमें रादौर और ग्रामीण क्षेत्र से लगभग ३०० महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे डाक्टर आराधना बाली जी ने सभी महिलाओं को अपनी ओजस्वी वाणी द्वारा निहाल किया आराधना बाली जी पूंछ कि रहने वाली है तथा खेती विज्ञानिको है आजकल आप दामला यमुनानगर मे नियुक्त है आज आपने विभिन्न क्षेत्र कि २० महिलाओं को भी सम्मानित किया हिसार विश्वविद्यालय कि गोल्ड मेडल प्राप्त है तथा इजराइल सरकार द्वारा सम्मानित भी है यमुनानगर के गांवों मे आप काफी लोकप्रिय है

डा.आराधना बाली जी मूलतः पूंछ की रहनेवाली है तथा हिसार कृषि विश्वविद्यालय कि वैज्ञानिक है तथा दामला यमुनानगर मे पोस्टेड है आप बहुत ही मधुर भाषी है यमुनानगर के आसपास रहने वाले मोहयाल किसान आप के पास अपनी समस्या लेकर आते है तथा तुरन्त समाधान पाते है  : जय मोहयाल

बतादें महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर महिला समरसता मंच ने दिन रविवार को आर्य समाज भवन में कार्यक्रम रखा जिसमें मुख्य अतिथि डा.आराधना बाली कृषि वैज्ञानिक और वशिष्ठ अतिथि डा.ममता कंबोज प्रिंसिपल ग्लोब हेरिटेज स्कूल रही । समाजिक समरसता मंच अंबाला के संयोजक सुरेंद्र कुमार मुख्य वक्ता रहे । मौके पर नगरपालिका की ब्रांड एंबेसडर नीलम बंचल,रानी सैनी,सरिता बंचल,लीला रोहिल्ला, डा.प्रीत गर्ग, राज कुमारी, रिंकू शर्मा, नीतू चोपड़ा, सुरभि गुप्ता व मीनू भी मौजूद रही।
पवन कुमार दत्ता यमुनानगर

Leave a Reply

Your email address will not be published.