श्रीमती संगीता दत्त जरनल मोहयाल सभा के अध्यक्ष चौधरी विनोद कुमार दत्त जी की धर्मपत्नी 24 नवंबर 2019 को अपनी संसारिक यात्रा पूरी करते हुए अपनी यादें ,परिवार और समाज मे छोड़कर चली गई। वह धार्मिक और समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर सहयोग करती थी , उनके दूवारा समाज को दिया गया योगदान, जरूरतमंद लोगों की मदद आज भी उन की पहचान बनी हुई है। दत्त परिवार ने उनके नाम से श्रीमती संगीता दत्त मेमोरियल फाउंडेशन बनाई जिस का मुख्य उद्देश जरूरतमंदो की मदद और बेरोजगार को स्वरोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाना इसी कड़ी को बढ़ाते हुए मोहयाल सभा अम्बाला के प्रधान श्री जे पी मैहता के अनुरोध पर हर्ष मैहता जोकि रीढ़ की हड्डी के कारण खड़े होकर काम करने में कठिनाई महसूस करता था परिवार के पालन पोषण करने मे बड़ी समस्या थी। इस समस्या का हल चौधरी विनोद कुमार दत्त ने श्रीमती संगीता दत्त मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से हर्ष मेहता को फैन मोटर वाइंडिंग और इलेक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग के लिए 2 मशीनों की व्यवस्था की अब वह घर बैठकर मोटर वाइंडिंग का काम कर सकता है। यह मशीने श्री जेपी मैहता ,श्री अश्विनी बख्शी और श्री शिवराजन दत्ता ने हर्ष मेहता को श्रीमती संगीता दत्त मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से भेँट की।
आज हर्ष मैहता और उनका पूरा परिवार जीएमएस अध्यक्ष विनोद कुमार दत्त जी के प्रति बहुत आभारी हैं।
आज हर्ष मैहता और उनका पूरा परिवार जीएमएस अध्यक्ष विनोद कुमार दत्त जी के प्रति बहुत आभारी हैं।