मोहयाल सभा महरौली के चुनाव के उपरांत आज पहली सभा का आयोजन मोहयाल भवन में बड़े ही खुशनुमा माहौल में संपन्न हुआ।

सभा के अध्यक्ष श्री अशोक छिब्बर जी ने सभी सदस्यों का ओपचारिक रूप से स्वागत करते हुए सभा की कार्यवाही को आरंभ किया। उन्होंने अपने स्वागत संदेश में सभी को मिलकर, नियमानुसार, मोहयाली भावना को मध्यनज़र रखते हुए काम करने का आह्वान किया जिसका सभी ने कृतल ध्वनि से ताली बजाकर स्वागत किया ओर सहमति […]

Continue Reading