करनाल मे मोहयाल एकता का उत्सव: भव्य मोहयाल मिलन समारोह

मोहयाल सभा करनाल मोहयाल समाचार
Spread the love

करनाल (30 नवंबर 2025)- मोहयाल सभा करनाल द्वारा आयोजित भव्य वार्षिक मोहयाल मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनोद दत्ता, अध्यक्ष जीएमएस तथा मोहयाल रत्न श्री पी.के. दत्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीएमएस ने शिरकत की। सभा की ओर से दोनों अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । विशेष अतिथियों में श्री जोगिंदर वैद, लेफ्टिनेंट कर्नल एल.आर. वैद (महासचिव, जीएमएस), श्री योगेश मेहता (उपाध्यक्ष, जीएमएस), श्री के.के. मेहता (डीआईजी, सीआरपीएफ, सेवा निवृत्त), श्री रमेश मेहता (उपाध्यक्ष, जीएमएस) तथा श्री संजीव बाली (उपाध्यक्ष, जीएमएस) सहित कई गरिमामई हस्तियां उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मोहयाल ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। सभा के प्रधान श्री एम.एस. मेहता (वैद) ने मुख्य व विशेष अतिथियों के साथ आए सभी मोहयाल बंधुओं का हार्दिक स्वागत किया।


समारोह का आकर्षण बच्चों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया।

सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। दसवीं और बारहवीं में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए युवा प्रतिभाओं को भी विशेष सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया।


मुख्य अतिथि डॉ. विनोद दत्ता और मोहयाल रत्न श्री पी.के. दत्ता ने सफल आयोजन के लिए सभा को बधाई दी और समुदाय में एकता, भाईचारे और मोहयाल विरासत को बनाएं रखने का संदेश दिया।
सभा द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों और सम्माननीय सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर प्रीतिभोज के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।
प्रधान श्री एम.एस. मेहता (वैद) तथा महासचिव श्री अश्विनी दत्ता के नेतृत्व में सभा पदाधिकारियों एवं टीम ने समारोह को यादगार और सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

समाचार: राजेन्द्र कुमार बाली, उपाध्यक्ष मोहयाल सभा करनाल 

Leave a Reply

Your email address will not be published.