मोहयाल सभा पंचकूला के संयुक्त सचिव संजय छिब्बर के प्रतिभाशाली पुत्र श्रेय छिब्बर को विगत दिनों यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, पी.यू.चण्डीगढ़ की चेयरपर्सन प्रोफेसर श्रुति बेदी और प्रोफेसर भरत से खेल समिति के संयोजक के रूप में ट्राफी मिली हैं।
श्रेय छिब्बर की इस उपलब्धि पर मोहयाल समुदाय को गर्व हैं।मोहयाल सभा के अध्यक्ष सुभाष छिब्बर ने छिब्बर परिवार को बधाई दीं और श्रेय छिब्बर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
