करनाल: समाजसेवी संस्था ने एक शाम रफी के नाम आयोजित कार्यक्रम में मोहयाल गौरव लक्ष्य जनहित सोसाइटी के संस्थापक दिनेश बक्शी को जनहित कार्यों एवं उनकी सेवाओं जिसमें 133 बार रक्तदान वा 74 बार प्लेटलेट्स दान करनेके अतिरिक्त 1890 विकसित हो चुके पेड़ों को लोहे की कीलों से आजाद करवा चुके हैं।
एक शाम रफी के नाम संस्था ने बक्शी को प्रशस्तिपत्र देकर संमानित किया। मोहयाल समुदाय को दिनेश बक्शी के द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों पर गर्व है।
