स्वर्गीय ब्रिगेडियर कपिल मोहन की पत्नी पुष्पा मोहन का निधन

मोहयाल समाचार
Spread the love

मोहयाल मित्रम्: स्वर्गीय ब्रिगेडियर कपिल मोहन की पत्नी का 24 अप्रैल को सुबह मोहन नगर गाजियाबाद यूपी में निधन हो गया। वह बडी मिलनसार थी।
मोहयाल सभा पंचकूला के संरक्षक डीएस बाली वरिष्ठ अधिवक्ता पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ की साली थीं। मोहयाल सभा पंचकूला ईश्वर से प्रार्थना करती है दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास प्रदान करें एवं परिवार को अपूरणीय क्षति सहन करने के लिए साहस दें।
सुभाष छिब्बर अध्यक्ष मोहयाल सभा पंचकूला एवं सदस्य मैनेजिंग कमेटी जीएमएस

जीएमएस मैनेजिंग कमेटी के समस्त पदाधिकारियों और कर्मचारियों की तरह से समस्त मोहन परिवार के रिश्तेदारों, दोस्तों एवं प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना ।

विनोद दत्त.. अध्यक्ष जीएमएस

Leave a Reply

Your email address will not be published.