मोहयाल मित्रम्: (जालंधर) सुरिंदर बाली चैयरमैन आशा इलैक्ट्रिकल इंडस्ट्री एवं सीनियर सदस्य शिरोमणि अकाली दल ने अपनी बेटी भारती बाली को कैनेडा में पीआर मिलने की खुशी में अपने निवास स्थान पर मां भगवती जागरण बडें श्रद्धा भाव से करवाया । ज्योति प्रचंड के पश्चात भंडारे(भोजन) की विशेष व्यवस्था की गई थीं । बाली परिवार ने सभी का स्नेह पूर्ण अभिनंदन करतें हुए भोजन करने को कहा।
भोजन के पश्चात पंजाबी लक्खा एंड पार्टी ने गणेश वंदना के साथ अपनी मधुर आवाज मे मां की सुंदर भेंटों का गुणगान किया ।
मां भगवती के जागरण में बडी़ संख्या में सगे संबंधियों के अलावा धार्मिक, समाजिक एवं राजनैतिक पार्टियों के गणमान्य लोगों ने अपनी मां भगवती के दरबार में हाजिरी लगाई।
उल्लेखनीय स.हरजैब सिंह हल्का इंचार्ज कैंट शिरोमणि अकाली दल, स.रणजीत सिंह राणा उपप्रधान शिरोमणि अकाली दल, सं इकबाल सिंह ढींडसा सीनियर नेता शिरोमणि अकाली दल, स.अमर सिंह अमरी सर्कल प्रधान भारतीय जनता पार्टी, स.जगजीत सिंह पूर्व एमसी नगर निगम ,स.परमजीत सिंह चंदन ग्रेवाल चैयरमैन पंजाब सफाई कमेटी, मुखतियार मोहम्मद सीनियर एडवोकेट एवं सेठ साब चैयर मैंने प्रिंस रबर इंडस्ट्री के अलावा जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान नंद लाल वैद,सचिव अशोक दत्ता , सदस्य विनोद बक्शी और डा.अजय दत्ता ।
प्रधान नंद लाल वैद ने मां भगवती के चरणों में नतमस्तक हो कर प्रार्थना की मां शेरावाली का आर्शीवाद सदैव बाली परिवार पर बना रहें । मां के दरबार में उपस्थित सभी भाई बहनों की मनोकामनाएं पूर्ण हों । बेटी भारती बाली को मां भगवती का आर्शीवाद मिले अपने परिवार और मोहयाल बिरादरी का नाम रोशन करें।
बेटी भारती बाली को मां भगवती का आर्शीवाद मिले अपने परिवार और मोहयाल बिरादरी का नाम रोशन करें ।