मोहयाल सभा होशियारपुर ने नववर्ष 2023 का स्वागत बडी श्रद्धा से मोहयाल भवन, बैंक कलोनी, ऊना रोड पर हवनयज्ञ उपाध्यक्ष दिनेश दत्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी मोहयाल भाई बहनों ने नववर्ष पर सभी को सुख समृद्धि तथा प्रगति की मंगल कामनाएं की वर्ष 2023 सभी के जीवन में खुशियां ले कर आए।

इस अवसर पर पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा विशेष तौर पर उपस्थित हुए उनका स्वागत सभा के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

मंत्री महोदय ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित मोहयाल भाई बहनों को नववर्ष की हार्दिक कामनाएं दी।
प्रधान श्याम सुंदर दत्ता जो अस्वस्थ चल रहे है उन्होंने ने कहा सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अन्य किसी और सदस्य को मौका दिया जाएं । उपस्थित सभी सदस्यों के एकमत से उपाध्यक्ष मनोज दत्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
सभी उपस्थित भाई बहनों एवं मंत्री जिंपा ने मनोज दत्ता को बधाई दी । मनोज दत्ता ने विश्वास दिलाया , जिस विश्वास से आप सभी ने मुझे अध्यक्ष मनोनीत किया है ,मेरी पुरी कोशिश होगी स्थानीय मोहयाल भाई बहनों को संगठित करने और सभा की मासिक बैठकों में आने के लिए प्रेरित करना होगा।
इस अवसर पर दिनेश दत्ता, वरिन्द्र दत्ता, एचके बख्शी, शौर्य बख्शी, आयुष दत्ता, प्रिंसिपल अश्विनी दत्ता( जिनको डीईओ मोहाली लगाया गया है)विजेंयत बाली, पंचम दत्ता, अशोक दत्ता, सुभाष दत्ता,पवन मैहता, रविंद्र दत्ता, कुलदीप दत्ता,डा.ओपी दत्ता, अखिल बाली,निखिल बाली, रमण मैहता, जगमोहन मैहता, ऋषि बख्शी, सुखदेव मैहता, बिन्दु शर्मा, कृष्ण गोपाल शर्मा, राजीव मोहन,संदीप शर्मा, एवं अरूणा बाली, निर्मला बख्शी, ओमिका दत्ता के अलावा बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
अध्यक्ष मनोज दत्ता ने सभी उपस्थित मोहयालजनों एवं कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा का मोहयाल भवन पर विशेष तौर आने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
बतादें कडाके की सर्दी में मोहयाल भाई बहनों ने बडी संख्या में पहुंचकर अपनी मोहयालियत का परिचय दिया . सभा की ओर से गर्मा गर्म चाय पकोड़े और स्वादिष्ट मिष्ठान के अलावा चने भटूरे और हलवा भी वितरित किया गया जिसकी वयवस्था बडी सराहनीय रही ।

विजेंयत बाली.. सचिव एवं सदस्य जीएमएस


