मोहयाल मित्रम् (अशोक दत्ता) :- विगत दिनों सोनीपत से संजीव बाली और उनके चचेरे भाई रमेश बाली राजौरी गार्डन नई दिल्ली जालंधर मोहयाल सभा द्वारा नव-निर्मित भाई मतीदास छिब्बर मोहयाल भवन देखने आए पूर्व निर्धारित समय पर सभा के प्रधान नंद लाल वैद और वरि.उपप्रधान जीके बाली ने बाली बंधुओं का अभिनंदन किया और सभाकी ओर से संमानित किया।
संजीव बाली जालंधर मोहयाल सभा के वरिष्ठ सदस्य एवं मार्गदर्शक स्वा.श्री विश्वामित्र दत्ता के दामाद हैं। भवन देखने के पश्चात उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त की : भवन देखकर आपके कुशल नेतृत्व की जानकारी स्वयं ब्यान कर रहीं हैं । भवन बहुत सुंदर बना हुआ हैं। आपने बताया है भविष्य में इसमें और सुधार के साथ और कमरे बनाने की आपकी योजना हैं । हमें यकीन हैं कि जीएमएस दिल्ली निश्चित रूप से आपकी उचित आर्थिक सहायता करेंगी। अंत मैं बाली भाईयों ने सभा द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत् और संमानित किये जाने का धन्यवाद दिया।
